जिलाधिकारी सी रविशंकर ने अपने हाथों से दिये तीलू रौतेली पुरस्कार के प्रमाण पत्र




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार। राज्य स्त्री शक्ति तीलू रौतेली पुरस्कार एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन मुख्यमंत्री वीडियो काॅन्फेंकिसग के माध्यम से किया गया। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने हरिद्वार जनपद से तीलू रौतेली पुरस्कार प्रमाण पत्र शिक्षिका डाॅ पुष्पांजली अरोड़ा तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री पुरस्कार पूनम, आसमा, सुमन लता को विभागीय योजनाओं के बेहतर संचालन तथा कोविड अवधि में सर्वे कार्यों का अच्छे ढंग से सम्पादन किये जाने के लिए दिया। जिलाधिकारी ने सभी को पुरस्कार पाने पर बधाई और शुभकामनायें दी। उक्त कार्यक्रम का आयोजन वीसी रूम से ही विभिन्न जनपदों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।