न्यूज 127.
जिलाधिकारी ने जनपद हरिद्वार द्वारा विगत 3 वर्षों के दौरान जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में दर्ज की गई उपलब्धियों, कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल पर रजिस्टर्ड लगभग 1 लाख 30 हजार कृषकों को 9 किस्तों के माध्यम से लगभग 182 करोड 67 लाख की धनराशि का वितरण किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि उरेडा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सूर्य योजना के अन्तर्गत जनपद में 9.60 करोड अनुदान वितरित कर 1500 प्लांट स्थापित किये गये। मुख्यमंत्री सौर रोजगार योजना के अन्तर्गत 1600 किलोवॉट के प्लांट स्थापित किये गये। मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार के लगभग 01 लाख ग्रामीणों परिवारों को रोजगार प्रदान किया गया एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत 44439.29 मीट्रिक टन खाद्य वितरण कर इस योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के अन्तर्गत जनपद के लगभग 10 लाख लाभार्थियों को रू0 5.00 लाख तक की निःशुल्क चिकित्सा के लिए आयुष्मान कार्ड जारी कर दिये गये हैं। स्वास्थ्य विभाग.के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षाे के दौरान लगभग 1 लाख 20 हजार बच्चों का रूटीन टीकाकरण किया गया।
समाज कल्याण विभाग द्वारा 1,10,205 लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, 33,298 को विधवा पेंशन एवं 12,886 को दिव्यांग पेंशन का लाभ दिया गया। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग- इस योजनान्तर्गत प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के द्वारा जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान कुल 40591 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया एवं कन्या गौरा योजना के अन्तर्गत लगभग 15 हजार लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। विगत ३ वर्षों के दौरान कुल 49 हजार 879 लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट का वितरण तथा लगभग 1 लाख 72 हजार लाभार्थियों को प्रति वर्ष प्रति माह पोषहार का वितरण किया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खेलों के अन्तर्गत वन्दना कटारिया स्टेडियम रोशनाबाद में चार खेलों हॉकी, रेसलिंग, कबड्डी एवं कलेरी पटटू (साउथ इंडिया मार्शल आर्ट) का आयोजन किया। नगर निगम हरिद्वार द्वारा लगभग धनराशि रू० 36.00 करोड़ की लागत से विभिन्न स्थानों पर सौन्दर्गीकरण, रैन बसेरा, भगत सिंह चौक का सौन्दर्याकरण, सडक,नाली निर्माण, मरम्मत कार्य आदि विकास कार्य कराये गये हैं।
हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा 150.78 करोड़ की लागत से यूनिटी मॉल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा अवस्थापना मद की धनराशि से रू0 65.00 करोड की लागत से हरिद्वार शहर में विभिन्न क्षेत्रों में जैसे-मायापुर में भल्ला इण्टर कॉलेज के पास सिटी स्पोर्ट काम्पलैक्स के जीर्णाेद्वार के साथ-साथ 05 बैडमिंटन कोर्ट, 05 किकेट अभ्यास पिच, 02 लॉन टेनिस कोर्ट, स्क्वास कोर्ट, जिम व फुट सैल, भल्ला स्टेडियम का निर्माण कार्य, लक्सर एवं रूडकी में मिनी स्टेडियम का निर्माण, बास्केट बॉल कोर्ट, स्केटिंग रिंग, शंकराचार्य चौक से सिंह द्वार तक कैनाल के किनारे सौंन्दर्गीकरण, वॉकिंग ट्रैक, साइकिलिंग ट्रैक आदि खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल सुविधाओं का विकास किया गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण के उदय ऐप के माध्यम से घर बैठे ही आवासीय भवनों के मानचित्र स्वीकृत कराये जा सकते हैं। हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा धनराशि रू० 72.00 करोड की लागत से 05 पार्किंग स्थलों का निर्माण कराया जा रहा है तथा उत्तराखण्ड के बॉर्डर पर भव्य प्रवेश द्वार का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।प्राधिकरण द्वाराइन्द्रलोक आवासीय योजना भाग-2 में विभिन्न श्रेणी के 73 आवासीय भूखण्ड, एवं 18 व्यावसायिक भूखण्ड सृजित किये जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आपदा विभाग के द्वारा जनपद हरिद्वार में धनराशि रू0 41.76 करोड़ की लागत से 1549 मरम्मत/पुर्न-निर्माण/बाद सुरक्षा के कार्यों को कराया गया। जिला खनिज फाउण्डेशन न्यास द्वारा विगत 03 वर्षों के दौरान धनराशि रू0 11.44 करोड की लागत से 54 कार्य कराये गये जिसमें प्रमुख रूप से हैण्डपम्प मरम्मत, सडक निर्माण कार्य आदि काये गये हैं। भारत सरकार के आकांक्षी जनपद कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा जारी की गयी रैंकिग में पूरे देश में जनपद हरिद्वार ने दो बार (जुलाई 2019, जुलाई 2022) एवं मार्च 2024 में प्रथम रैकिंग प्राप्त की, जिसके तहत जनपद हरिद्वार का धनराशि रू0 23.00 करोड़ की पुरुस्कार राशि प्राप्त हुई।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान कुल 4 हजार 147 स्वयं सहायता समूहों का पुर्नगठन एवं 2 हजार 178 समूहों को रिवालविंग फण्ड का वितरण किया गया जिसमें से 1562 समूहों द्वारा आय अर्जित की जा रही है।उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 22145 लखपति दीदी हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान 7373 ग्रामीण क्षेत्र में आवास तथा 4403 शहरी क्षेत्र में आवास निर्मित कर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है।
जल जीवन मिशन- जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान लगभग 1 लाख 35 हजार लाभार्थियों को हर घर नल योजना से जोडकर लाभान्वित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत 715 करोड की धनराशि से जनपद में 369 नवीन पेयजल योजनाएं स्थापित की गई हैं जिससे जनपद के 96 प्रतिशत परिवारों को हर घर नल योजना से आच्छादित कर दिया गया है। पेयजल निगम की नमामि गंगे इकाई द्वारा बाहय सहायातित योजना के अन्तर्गत के०एफ०डब्ल्यू० जर्मन बैंक योजना से रू0 550.00 करोड़ लाख की लागत से हरिद्वार शहर जल निकासी का कार्य किया जा रहा है।
पेयजल निगम द्वारा रू0 4.50 करोड़ की लागत से 250 हैण्डपम्पों का अधिष्ठापन एवं 4300 हैण्डपम्पों की मरम्मत का कार्य किया गया। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत धनराशि रु० 15.10 करोड़ की लागत से 182 योजनाओं का निर्माण कार्य कराया गया। राज्य सैक्टर के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग द्वारा रू0 145.28 करोड़ की लागत से 221 योजनाओं का निर्माण कार्य किया गया। केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत रू0 10.56 करोड़ की लागत से योजनाओं का निर्माण कार्य कराया गया।
पंचातीराज विभाग द्वारा जिला योजना के अन्तर्गत विगत 03 तीन वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में रू० 32.51 करोड़ की लागत से 523 योजनाओं का निर्माण कार्य किया गया। वन विभाग- इस योजनान्तर्गत जनपद हरिद्वार में विगत 3 वर्षों के दौरान वृक्षारोपण (सार्वजनिक एवं वन भूमि पर) के अन्तर्गत लगभग 3800 हैक्टेयर भूमि पर लगभग 22 लाख पौधों को रोपित किया गया। सिंचाई विभाग द्वारा धनराशि रू0 18.90 करोड़ की लागत से 243 गूलों का निर्माण एवं बाढ़ सुरक्षा कार्य कराया गया तथा धनराशि रू0 22.12 करोड़ की लागत से 03 योजनाओं का निर्माण कार्य किया गया जिसमें से भगवानपुर जल निकासी योजना प्रमुख है।
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत एन०यू०एल०एम० के अन्तर्गत 182 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया तथा 256 लाभार्थियों को स्वरोजगार ऋण से लाभान्वित किया गया। सिंचाई/लघु सिंचाई/नलकूप विगत 3 वर्षों के दौरान कृषि सिंचाई के लिए सिंचन क्षमता में वृद्धि करते हुए कुल 250 नलकूपों के माध्यम से लगभग 1825 हैक्ट० निजि क्षेत्र को सिंचित किया गया। लघु सिंचाई विभाग द्वारा पी०एम० कुसुम योजना के अन्तर्गत 120 सौलर पम्प स्थापित किये गये है।
उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों के दौरान जनपद हरिद्वार द्वारा सभी क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति के लिये सभी अधिकारी/कर्मचारियों, सभी सम्मानित जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य के द्वारा जिला प्रशासन को सकारात्मक सहयोग प्रदान किया गया है। उन्होंने सभी के सहयोग के लिये बहुत-बहुत आभार एवं शुभकामनायें दी। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि जनपद हरिद्वार भविष्य में भी इसी प्रकार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ता रहे।