धान की फसल का उत्पादन जानने खेतों में पहुंचे जिलाधिकारी मयूर दीक्षित




Listen to this article

न्यूज 127.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में खरीफ वर्ष 2025-26 के लिए धान फसल की उत्पादकता और उपज का अनुमान लगाने के लिए न्याय पंचायतवार चयनित ग्रामों में क्रॉप कटिंग प्रयोगों का कार्य जारी है। इसी क्रम में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गुरुवार को तहसील हरिद्वार के ग्राम मनोहरपुर में धान फसल पर किए जा रहे प्रयोग का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान रैण्डम पद्धति से किए गए क्रॉप कटिंग प्रयोग में 15.700 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई, जिसके आधार पर धान की अनुमानित औसत उपज 32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर आंकी गई। जिलाधिकारी ने मौके पर किसान से बीज की किस्म, उर्वरकों के उपयोग, सिंचाई व्यवस्था और कीटनाशक प्रयोग आदि की जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने बताया कि क्रॉप कटिंग प्रयोगों से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर ही जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादकता निर्धारित की जाती है। यही डाटा आगे चलकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि उत्पादन से संबंधित विभिन्न योजनाओं के लिए आधार बनता है।

जिलाधिकारी ने कहा कि “सरकार की मंशा है कि किसानों को फसल बीमा योजना के लाभ समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से मिलें। क्रॉप कटिंग प्रयोगों का उद्देश्य यही सुनिश्चित करना है कि वास्तविक उत्पादकता के आधार पर किसानों को उनका उचित हक मिले।”

इस अवसर पर तहसीलदार सचिन कुमार, सहायक भूलेख अधिकारी, अपर सांख्यिकी अधिकारी उत्तम सिंह, मीना नेगी, अजय कपिल, राजस्व निरीक्षक अरविन्द सैनी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।