हरिद्वार में शहर से गांव—गांच तक और सरकारी कार्यालयों में सफाई की मुहिम, अभियान का 22 वां दिन
हरिद्वार
मुख्यमंत्री के निर्देशों के तहत धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और क्लीन मॉडल जनपद बनाने के लक्ष्य की दिशा में चल रहा वृहद स्वच्छता अभियान आज 22वें दिन भी पूरी गति से जारी रहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन पर जनपद के शहरी इलाकों से लेकर गांव-कस्बों, राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रमुख कार्यालयों, सरकारी परिसरों और जल संस्थान की संपत्तियों तक व्यापक स्तर पर साफ-सफाई अभियान संचालित हुआ।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक अधिकारी अपने क्षेत्र में स्वयं धरातल पर उतरकर सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि हरिद्वार को क्लीन और मॉडल जनपद बनाने का संकल्प है, जिसकी निरंतर प्रगति की समीक्षा वे स्वयं कर रहे हैं।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशों के अनुपालन में आज अनेक विभागों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सफाई अभियान संचालित किया। एपीडी डीआरडीए नलिनीत घिल्डियाल के अनुसार ब्लॉक लक्सर के अकोधा कलान में एसएचजी ग्रुप हरियाली चंद द्वारा साफ-सफाई कराई गई। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी ने अपने कार्यालय परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाया।
ब्लॉक रुड़की में बीडीओ सुमन कोटियाल के निर्देशन में रुड़की, अकबरपुर और सुल्तानपुर क्षेत्रों में सफाई कार्य हुआ। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने बहादुरपुर सैनी पेयजल योजना कैंपस में झाड़ियों की कटाई और आसपास की सफाई कराई।
भगवानपुर ब्लॉक में बीडीओ आलोक गार्गेय ने ग्राम पंचायत शहीदवाला ग्रांट, सरठेरी शाहजहांपुर और लालवाला खालसा में मनरेगा श्रमिकों के माध्यम से साफ-सफाई कराई। डीओ पीआरडी के अनुसार लोक मंगल दल रोहलकी और महिला मंगल दल अकोधा कलान ने पंचायत घर में अभियान चलाया।
नगर पंचायत झबरेड़ा के ईओ हर्ष रावत ने वार्डों और मुख्य मार्गों पर सफाई अभियान संचालित किया, जबकि लोनिवि के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार ने रानीपुर मोड़ से देवपुरा चौक तक मुख्य मार्गों की सफाई कराई। बीएचईएल प्रशासक संजय पवार ने बीएचईएल टाउनशिप और बहादराबाद–ब्रह्मपुरी रोड पर अभियान चलाने की जानकारी दी।
आबकारी अधिकारी कैलाश चंद बिंजोला ने जनपद में देशी-विदेशी मदिरा दुकानों के आसपास सफाई कराई।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का स्वच्छ हरिद्वार का लक्ष्य अब जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। शहर से लेकर गांवों तक सफाई की निरंतरता से स्पष्ट है कि धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ और क्लीन जनपद के रूप में स्थापित करने की दिशा में प्रशासनिक प्रयास सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं।



