न्यूज127
हरिद्वार जिला पंचायत उपाध्यक्ष और भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ता अमित चौहान को पंचायत चुनाव में सुल्तानपुर आदमपुर सीट पर प्रभारी बनाया गया है। भाजपा संगठन ने अमित चौहान की सांगठनिक क्षमता को देखते हुए पंचायत सीट पर भाजपा को जीत दिलाने के चुनाव क्षेत्र में भेजा गया है।
भाजपा ने निकाय चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारियों की सूची जारी की है। नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिका में प्रभारी बनाए गए है। इसी के चलते जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान को सुल्तानपुर आदमपुर सीट पर प्रभारी बनाकर भेजा है। अमित चौहान जनता के बीच बेहद लोकप्रिय है। उनकी छवि एक ईमानदार नेता की है। जिसका सीधा फायदा भाजपा को मिलेगा। अमित चौहान ने बताया कि संगठन ने जो दायित्व उनको सौंपा है। वह पूरी मेहनत के साथ पार्टी को जीत दिलाने का कार्य करेंगे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी


