जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने पंचायत कार्यालय प्रांगण में फहराया ध्वज




Listen to this article

न्यूज127
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने 76वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। उन्होंने पंचायत कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और देश के वीर शहीदों को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किए।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर्व भारत के संविधान की महत्वपूर्णता और इसकी सशक्तता को मनाने का अवसर है। भारतीय संविधान ने ही देश की आंतरिक व्यवस्था को सुदृढ बनाने की नींव रखी। देश में जनता के शासन की व्यवस्था, नागरिकों के अधिकारों और उनके कर्तव्यों की स्पष्टता और समानता की नींव रखी। गणतंत्र दिवस का यह दिन देशभर में विभिन्न संस्कृति, धर्म, जाति और भाषाओं से जुड़े लोगों के बीच एकता और भाईचारे का एक प्रतीक है। यह दिन हमको कर्तव्य का बोध कराता है तथा भारतीय गणतंत्र की महानता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हम सभी संकल्पित करता हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय हरिद्वार के सभी अधिकारी व कर्मचारी व जिला पंचायत सदस्य दर्शना उपस्थित रहे।