न्यूज 127.
उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्रारम्भिक परीक्षा 29 जून, 2025 को आयोजित की गयी थी। 15 अभ्यर्थियों के लिए द्वितीय प्रश्नपत्र सामान्य बुद्धिमत्ता के लिए पुनः परीक्षा 10 सितम्बर 2025 को आयोजित की गई थी।
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा परिणाम में पदनाम: समेकित पदः- 1. डिप्टी कलेक्टर (कार्मिक एवं सतर्कता विभाग) (पदकोड-01), 2. पुलिस उपाधीक्षक (गृह विभाग) (पदकोड-02), 3. वित्त अधिकारी / कोषाधिकारी (वित्त विभाग) (पदकोड-03). 4. सहायक आयुक्त, राज्यकर (वित्त विभाग) (पदकोड-06), 5. राज्य कर अधिकारी (वित्त विभाग) (पदकोड-07), 6. सहायक नगर आयुक्त/अधिशासी अधिकारी (श्रेणी-1) (शहरी विकास विभाग) (पदकोड-08), 7. कार्य अधिकारी, जिला पंचायत (पंचायती राज विभाग) (पदकोड-09), 8. जिला समाज कल्याण अधिकारी, (समाज कल्याण विभाग) (पदकोड-11) में 1212 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
यहां क्लिक कर जानें अपना परीक्षा परिणाम https://psc.uk.gov.in/
पदनाम: सहायक निदेशक/लेखा परीक्षा अधिकारी (वित्त विभाग) (पदकोड-04) में 72 अभ्यर्थी, पदनाम: उपनिबन्धक श्रेणी-।। (वित्त विभाग) (पदकोड-05) में 141 अभ्यर्थी, पदनाम: उप शिक्षा अधिकारी/स्टाफ आफिसर/विधि अधिकारी (विद्यालयी शिक्षा विभाग) (पदकोड-10) में 188 अभ्यर्थी, पदनाम: अधीक्षक, राजकीय भिक्षुक गृह (प्रमाणित संस्था), राजकीय दिव्यागं कर्मशाला एवं प्रशिक्षण केन्द्र तथा राजकीय वृद्ध एवं अशक्त आवास गृह (समाज कल्याण विभाग) (पदकोड-12) में 36 अभ्यर्थी, पदनाम: सहायक निदशेक (संस्कृत शिक्षा विभाग) (पदकोड -13) में 29 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
पदनाम: सहायक गन्ना आयुक्त (गन्ना विकास एवं चीनी उद्यागे विभाग) (पदकोड-14) में 12 अभ्यथी, पदनाम: जिला परिवीक्षा अधिकारी (महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग) (पदकोड -15) में 12 अभ्यर्थी, पदनाम: सूचना अधिकारी/जिला सूचना अधिकारी (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग) (पदकोड -16) में 18 अभ्यर्थी, पदनाम: सम्पादक (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग) (पदकोड -17) में 12 अभ्यर्थी, पदनाम: फीचर लेखक (सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग) (पदकोड -18) में 6 अभ्यर्थी, पदनाम: सहायक निदेशक/कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी/कृषि रक्षा अधिकारी/केन्द्र प्रभारी (कृषि सेवा समूह-ख, कृषि विकास शाखा) (कृषि एवं कृषक कल्याण विभाग) (पदकोड-19) में 116 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
पदनाम: सहायक निदशेक (सांख्यिकी) कृषि सेवा श्रेणी-2 (सांख्यिकी शाखा) (पदकोड-20) में 12 अभ्यर्थी, पदनाम: खाद्य प्रसंस्करण अधिकारी/प्रधानाचार्य, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह ’ख’ (खाद्य प्रसंस्करण शाखा) (पदकोड -21) में 24 अभ्यर्थी, पदनाम: प्रादेशीय मौन विशेषज्ञ/कीट विद् उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह ’ख’ (कीट एवं पौध परीक्षण शाखा) (पदकोड-22) में 24 अभ्यर्थी, पदनाम: सांख्यिकी अधिकारी श्रेणी-2, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण समूह ’ख’ (पदकोड-23) में 12 अभ्यर्थी, पदनाम: जिला पर्यटन विकास अधिकारी (पर्यटन विभाग) (पदकोड -24) में 5 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
यहां क्लिक कर जानें अपना परीक्षा परिणाम https://psc.uk.gov.in/
अभ्यर्थी लोकसेवा आयोग की वेबसाइट पर जाकर अपना सही परीक्षा परिणाम जान सकते हैं। परीक्षा परिणाम, आंसर सीट समेत सभी जानकारी आयोग ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी हैं। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सफल परीक्षार्थियों में खुशी की लहर दौड़ रही है।