मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम और एसएसपी




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार। विकासखंड खानपुर में 12 अगस्त को प्रस्तावित मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये।

विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह चैम्पियन, जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने मंगलवार को विकासखण्ड खानपुर, तहसील लक्सर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम दल्लावाला में आगामी 12 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड पुष्कर सिंह धामी के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान विधायक खानपुर, जिलाधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग आदि संबंधित विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के प्रोटोकाॅल के अनुसार समस्त आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर एसडीएम शैलेन्द्र सिंह नेगी, खण्ड विकास अधिकारी खानपुर पवन सिंह, ग्रामीण निर्माण विभाग के अपर अभियंता संदीप कुमार, पंचायतराज विभाग के एडीओ बनेश कुमार सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।