न्यूज 127.
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा हस्तिनापुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने तथा बाढ़ प्रबंधन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ एसएसपी विपिन ताडा भी मौजूद रहे।
इस दौरान उन्होंने हस्तिनापुर से रामराज तक नहर पटरी का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा मवाना क्षेत्र के कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया गया कि अधिकारी अपने क्षेत्र का भ्रमण करते हुए कांवड़ मार्ग पर पाई जाने वाली कमियों को दुरुस्त करें। कांवड़ मार्ग पर साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर एसएसपी विपिन ताडा, उप जिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार व संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।



