डीएम अंशुल सिंह बोले—समावेशी समाज की दिशा में ब्रेल लिपि का अतुलनीय योगदान




Listen to this article

अल्मोड़ा
लुई ब्रेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उप शाखा, अल्मोड़ा की ओर से रैमजे इंटर कॉलेज में जागरूकता एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर दृष्टिबाधित व्यक्तियों के अधिकारों, शिक्षा और आत्मनिर्भरता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने लुई ब्रेल के योगदान को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि ब्रेल लिपि ने दृष्टिबाधित व्यक्तियों के जीवन में शिक्षा और आत्मसम्मान की नई राह खोली है। उन्होंने कहा कि ब्रेल केवल एक लिपि नहीं, बल्कि समान अवसर और स्वावलंबन का सशक्त माध्यम है। समाज और प्रशासन का दायित्व है कि दिव्यांगजनों को हर क्षेत्र में समान अवसर उपलब्ध कराए जाएं और उन्हें मुख्यधारा से जोड़ा जाए।
जिलाधिकारी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभा किसी भी शारीरिक सीमा की मोहताज नहीं होती। उन्होंने कहा कि जब सही मंच और सहयोग मिलता है, तो हर व्यक्ति अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन की ओर से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के कल्याण, शिक्षा, रोजगार और अधिकारों के संरक्षण हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ उप शाखा, अल्मोड़ा के पदाधिकारियों ने संगठन की गतिविधियों, उद्देश्यों तथा ब्रेल लिपि के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संगठन द्वारा दृष्टिबाधित व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न प्रशिक्षण, जागरूकता और सहायता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मेयर अल्मोड़ा अजय वर्मा ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि नगर निगम स्तर पर दिव्यांगजनों के हित में योजनाओं को और प्रभावी बनाया जाएगा। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से दृष्टिबाधित व्यक्तियों के प्रति संवेदनशीलता और सहयोग की अपील की।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता, दृष्टिबाधित संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। अंत में सभी ने लुई ब्रेल के आदर्शों को आत्मसात करते हुए एक समावेशी, संवेदनशील और समान अवसरों वाले समाज के निर्माण के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया।