डीएम सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई पहुंचे हरकी पैड़ी, सुरक्षा का लिया जायजा




Listen to this article


नवीन चौहान

जिलाधिकारी सी रविशंकर और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने माघ पूर्णिमा स्नान के दृष्टिगत हरकी पैड़ी और तमाम गंगा घाटों का निरीक्षण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस बल को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।


शनिवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने चमगादड़ टापू से भीमगौडा होते हुए हर की पैड़ी, अपर रोड, बाल्मिकी चौक, ललतारौ पुल से चंडी चौक पुल तक का पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान अधीनस्थ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। आस्थावान श्रद्धालुओं को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के लिए निर्देशित किया। पुलिस बल की डयूटी पर संतुष्टि जाहिर की। पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया कि दोपहर तीन बजे तक करीब तीन लाख श्रद्धालु स्नान करके सकुशल अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चुके है। कोरोना गाइड लाइन को लेकर दुकानदारों को जागरूक करने की जरूरत है। इसके लिए अभियान चलाया जायेगा। पुलिस डयूटी पूरी तरह से सजग दिखाई दी। व्यवस्थाए चाक चौबंद रही। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही दिखाई दी। स्नान क्रम सुगमता से जारी है।