डीएम सी रविशंकर की कांगड़ी गांव को पर्यटन के रूप में विकसित करने का प्रयास




Listen to this article

नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार के लालढांग क्षेत्र के कांगड़ी गांव में पर्यटन की असीम संभावनाओं की तलाश कर रहे है। हरिद्वार को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने के लिए कांगड़ी में राजस्व की भूमि की तलाश करा रहे हैं।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक में उन्होंने अपना दृष्टिकोण स्पष्ट करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी सी रविशंकर हरिद्वार के स्थानीय युवाओं को स्वावलंबी बनाने की कवायद में जुटे है। इसके अलावा हरिद्वार में पर्यटन का कारोबार तेजी से बढ़े। पर्यटन ही हरिद्वार की अर्थव्यवस्था को बेहतर बना सकता है। पर्यटकों के आगमन से हरिद्वार की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। गरीब, मध्यमवर्गीय तब​के को सबसे अधिक काम मिलेगा। टैक्सी, होटल इंडस्ट्री को काम मिलेगा।
बताते चले कि मां गंगा की नगरी हरिद्वार हमेशा से श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र रहा है। हरिद्वार पहुंचने वाले श्रद्वालु मां गंगा के प्रति विशेष आस्था लेकर यहां पहुंचते है। लेकिन हरिद्वार में पर्यटन को लेकर कोई विशेष कार्य नहीं किए गए है। अगर हरिद्वार में पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित किया जाए तो यहां के स्थानीय लोगों के कारोबार में आर्थिक उन्नति होने की अपास संभावनाएं है।