नवीन चौहान
हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत प्रत्येक सोमवार को कलक्ट्रेट में जनता से मिलेंगें और जनता की समस्याओं का निस्तारण करेंगें। इसके अलावा प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को तहसीलों में तहसील दिवस और प्रत्येक माह के दूसरे बुधवार को विकास खण्ड कार्यालय में विकासखण्ड दिवस का आयोजन किया जायेगा। प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए संजीदा है। जिसके चलते शासन ने जिलाधिकारी हरिद्वार को निदेश जारी किये है। शासन ने अनुपालन में जिलाधिकारी दीपक रावत ने जनता से मिलने और समस्याओं का निस्तारण करने के लिए रोस्टर बनाया है। जिसमें सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर जनता से मिलने का समय तय किया गया है। जिलाधिकारी दीपक रावत ने बताया कि रोस्टर के अनुसार तहसील दिवस पर भी तहसील मुख्यालयों में जनसुनवायी करेगें और मार्च के प्रथम मंगलवार को तहसील हरिद्वार में, अप्रैल के प्रथम मंगलवार को तहसील रुड़कीं, मई के प्रथम मंगलवार को तहसील लक्सर एवं जून के प्रथम मंगलवार को तहसील भगवानपुर में जनसुनवायी करेगें। पूरे वर्ष माहवार यही क्रम चलता रहेगा। जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले जनता मिलन कार्यक्रम एवं तहसील दिवस पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेगें।