डीएम ने कक्षा आठ तक के स्कूलों में की 14 जनवरी तक छुटटी




Listen to this article

नवीन चौहान.
बढ़ रही ठंड के कारण जिलाधिकारी ने जनपद के सभी कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक के लिए शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है।

बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव के मुताबिक बढ़ती ठंड के कारण स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए कक्षा 1 से लेकर कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जिलाधिकारी के निर्देश पर जारी किए गए आदेशों के तहत जनपद के सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। 14 जनवरी तक सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों में शीतकालीन अवकाश रहेगा।