डीएम ने हरकी पैडी पर अस्थायी चिकित्सा ​शिविर का फीता काटकर किया शुभारंभ




Listen to this article

नवीन चौहान.
हरिद्वार: जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को कांवड़ मेला-2022 (14 से 26 जुलाई,2022 तक) के सफल सम्पादनार्थ हरकीपैड़ी के निकट स्थापित अस्थाई चिकित्सा शिविर का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

डीएम विनय शंकर पाण्डेय ने इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 कुमार खगेन्द्र को ये भी निर्देश दिये कि अस्थायी चिकित्सा शिविरों में आवश्यकता के अनुसार सभी प्रकार की दवाईयां आदि सुलभ रहें ताकि कांवड़ यात्रा में किसी भी श्रद्धालु कांवड़िये को जरूरत पड़ने पर आसानी से दवायें उपलब्ध हो सकें। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।