डीएम दीपक रावत ने बैंक मैनेजरों को लगाई फटकार, देखिये वीडियो




Listen to this article

http://youtu.be/KSQNIc-9AuY

नवीन चौहान हरिद्वार। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशों की हरिद्वार के बैंक धज्जियां उडा रहे है। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिये जाने वाले सस्ते ऋण की राशि को बैंक जनता को देने को तैयार नहीं है। बैंक कर्मचारी जनता का बैंको के चक्कर लगा रहे है। इसी बात को लेकर हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने बैंक मैनेजरों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने कहा सरकार का काम नहीं करोगे तो किसका काम करोंगे। प्रधानमंत्री योजना का लाभ जनता को नहीं दोगे तो किसको दोगे। अपना काम भी समय पर पूरा नहीं करते हो।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को भेल सेक्टर चार स्थित पीएनबी में हरिद्वार के सभी बैंकों की डीएलआरसी मीटिंग ली। जब जिलाधिकारी ने बैंकों के लोन रजिस्ट्रर का निरीक्षण किया तो उनका पारा गरम हो गया। रजिस्ट्रर में एंट्री पूरी नहीं थी। जनता के लोन मंजूर नहीं किये जा रहे थे। इस बात का जिलाधिकारी दीपक रावत ने बैंकों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि आप सरकार का काम करते है। प्रधानमंत्री जी देश की जनता के लिये योजना लाते है। एक आप है कि जनता को ऋण देने को तैयार नहीं है। आखिरकार आप जनता को लोन नहीं दोगे तो करोगे क्या। डीएम दीपक रावत की फटकार खाने के बाद सभी बैंक मैनेजरों और कर्मचारियों के चेहरे देखने लायक थे। बताते चले कि बैंककर्मियों की धींगामुस्ती से जनता परेशान हो रही है। बैंक जनता को लोन नहीं दे रही है। जनता बैंकों के चक्कर लगाती रहती है। बैंक मैनेजर जनता के अभद्र व्यवहार करते है। हालांकि देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी ने भारत की जनता के बैंकों से सस्ते ऋण की सुविधा उपलब्ध कराई है। इस सबके बावजूद बैंक अपनी मनमानी करते है। पीड़ित जनता बैंकों की शिकायत तक दर्ज नहीं कराती है।