डीएम मयूर दीक्षित के अतिक्रमणकारियों पर मुकदमे के आदेश, बिना हेलमेट दोपहिया चालकों पर चालान




Listen to this article


न्यूज127
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर वहां तत्काल सुधारात्मक कार्य किया जाए, ताकि दुर्घटनाएं रोकी जा सकें।
डीएम मयूर दीक्षित ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वालों पर सख्ती से चालान की कार्रवाई की जाए, और ओवरलोडिंग पर कड़ी निगरानी रखते हुए नियमों के उल्लंघन पर तत्काल कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि भेल क्षेत्र में बने राउंडअबाउट्स का आकार मानकानुसार सुनिश्चित किया जाए।
अतिक्रमण हटाने के निर्देश
डीएम मयूर दीक्षित ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को मनसा देवी हिल बाईपास के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एआरटीओ और पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाकर दोषियों पर मुकदमा दर्ज किया जाए।
ट्रैफिक व्यवस्था की जांच
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि हरिद्वार और रुड़की के सभी मुख्य चौराहों की जांच की जाए कि क्या वे ट्रैफिक मानकों के अनुसार हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का कठोरता से पालन कराने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
घर बैठे भेजे जा रहे ई-चालान
बैठक में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी केसी पलड़िया ने जानकारी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को उनके घर पर ही ई-चालान भेजे जा रहे हैं। सड़क सुरक्षा अभियान के तहत निगरानी भी बढ़ा दी गई है।
बैठक में कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह, एआरटीओ (हरिद्वार) नेहा झा, एआरटीओ (रुड़की) कृष्ण चंद, इंसीडेंट मैनेजर अतुल कुमार शर्मा, एसीएमओ डॉ. अनिल कुमार वर्मा, यूपीसीएल के ईई दीपक सैनी, सीओ ट्रैफिक संजय चौहान सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।