न्यूज127
गांधी रोड निवासी बुजुर्ग रविन्द्र सिंह की वर्षों से लंबित भूमि संबंधित अमल दरामद प्रकरण को दबाए बैठे सदर राजस्व कानूनगो राहुल देव को जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जिलाधिकारी के इस कड़े निर्णय से प्रशासनिक महकमे में हलचल मच गई है और लापरवाह कर्मचारियों में खलबली का माहौल है।
उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को आयोजित जनता दर्शन में फरियादी के रूप में पहुंचे रविन्द्र सिंह ने बताया कि धारा 28 के अंतर्गत 16 मई 2018 को तत्कालीन जिलाधिकारी द्वारा उनकी भूमि संबंधी आदेश पारित किए गए थे, जिसका परवाना भी तहसील से प्राप्त हो चुका था। वर्ष 2023 में उक्त आदेश आर-6 में दर्ज कर दिया गया तथा दिसंबर 2023 में संबंधित कानूनगो को फाइल उपलब्ध करा दी गई थी। इसके बावजूद नक्शा दुरुस्त करने की प्रक्रिया आज तक लंबित थी।
वरिष्ठ अधिकारियों—एसडीएम एवं तहसीलदार—द्वारा कई बार निर्देशित किए जाने के बावजूद जब संबंधित कानूनगो ने आदेशों का अनुपालन नहीं किया, तो फरियादी ने जिलाधिकारी के समक्ष प्रत्यक्ष रूप से अपनी बात रखी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कानूनगो राहुल देव के निलंबन के आदेश जारी कर दिए।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शासनादेशों की अवहेलना एवं शासकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी कार्मिकों को कार्यप्रवृत्ति में सुधार लाने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा आगे की कड़ी कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
डीएम सविन बंसल ने लाट साहब बनकर घूम रहे कानूनगो को किया निलंबित



