नवीन चौहान
हरिद्वार। स्कूली बच्चों के दिल से खौफ निकालने के लिये जिलाधिकारी दीपक रावत ने पेट के कीड़ों को मारने की दवा अल्वनडाजोल का सबसे पहले सेवन किया। जिसके बाद हरिद्वार के अधिकारियों ने इस दवा को खाकर दिखाया। जब अधिकारियों ने बच्चों के सामने दवा खाई तो बच्चों का मनोबल बढ़ गया। जिसके बाद अधिकारियों ने छात्राओं को अल्वनडाजोल नामक दवा खिलाई। ये कार्यक्रम राजकीय कन्या गर्ल्स इंटर कॉलेज ज्वालापुर में हुआ। जिलाधिकारी दीपक रावत ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कालेज की सर्वश्रेष्ठ छात्रा आँचल सिंह को सम्मानित किया साथ ही छात्राओं द्वारा “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ”विषय पर बनायीं रंगोली को अपनी ओर से धनराशी देकर पुरस्कृत किया.
सभी को संबोधित करते हुये जिलाधिकारी दीपक रावत ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रदेश भर में आयोजित किया गया हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक वर्ष से उन्नीस वर्ष तक के बच्चों को ये दवा सेवन कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस दवा के बारे में भ्रांतियां भी फैलाई जाती है। जबकिये स्वास्थ्य को नियंत्रण करने व् न्यूट्रिशयन में नियंत्रण करने की दवा है। इस दवा से शरीर में कोई बुरा प्रभाव नही होता है।. उन्होंने कहा कि प्रथम बार सेनिट्री पैड वितरण की मशीन भी लगा रहे है। जो दो माह तक निशुल्क होगा उसके बाद बहुत कम कीमत पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्टर भी उपलब्ध कराया जायेगा जिससे ई-लर्निंग का मेटिरियल भी दिया जायेगा साथ ही कुछ क्लासेस में फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जायेगा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी दीपक रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य पूनम राणा ने पौधा प्रदान कर जिलाधिकारी का स्वागत किया इस अवसर पर छात्राओं ने स्वागत की प्रस्तुति देकर अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम में सीडीओ स्वाति भदौरिया, एचडीआरए के उपाध्यक्ष नितिन भदौरिया ज्वाइंट मजिस्ट्रट नरेन्द्र भंडारी, सीएम्ओ अशोक गैरोला जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक महावीर सिंह बिष्ट ,एचडी शाक्य ,अशोक कुमार, रमसा के चमोला, प्रधानाचार्य पूनम राणा ,मीना आहूजा अनुराधा आर्य, संध्या कर्णवाल आदि मौजूद रहे।