डीएम की पड़ी नजर तो एसडीएम ने दुकानदारों की निकाली हेकड़ी, देंखे वीडियो




Listen to this article


नवीन चौहान

कोरोना संक्रमण से जनता को सुरक्षित बचाने के लिए बेहद ही संजीदगी से कार्य कर रहे जिलाधिकारी सी रविशंकर की नजर हरिद्वार के दुकानदारों पर पड़ी तो वह मास्क लगाए नजर ​आए। जिसके बाद जिलाधिकारी सी रविशंकर ने प्रशासनिक अधिकारियों को जागरूकता अभियान के साथ चालान करने के लिए निर्देशित किया। डीएम के निर्देशों का अनुपालन करते हुए एसडीएम गोपाल चौहान ने हरिद्वार के दुकानदारों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान कुछ दुकानदारों से उनकी झड़प भी हुई। लेकिन एसडीएम ने दुकानदारों की हेकड़ी निकाल दी। बिना मास्क लगाए करीब चार दर्जन से अधिक व्यापारियों के चालान काटकर हाथ में थमा दिया। इस दौरान कुछ नोकझोंक भी हुई। लेकिन एसडीएम ने दुकानदारों की एक ना सुनी। चेकिंग के दौरान करीब 50 दुकानदारों के चालान किए गए और करीब 25 हजार जुर्माना वसूल किया गया। जागरूकता अभियान के तहत करीब 200 से अधिक पोस्टर चस्पा कराए गए।
जिलाधिकारी सी रविशंकर की हरिद्वार
जनपद में सबसे बड़ी चुनौती जनता को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित बचाकर रखने की है। ऐसे में हरिद्वार की जनता का सहयोग सबसे ज्यादा जरूरी है। लेकिन हद तो तब हो गई जब स्नान पर्व के दौरान हरिद्वार के ही दुकानदार बिना मास्क लगाए अपने प्रतिष्ठान पर बैठे दिखाई दिए। जिलाधिकारी हरकी पैड़ी की सुरक्षा व्यवस्था और कोविड टेस्टिंग का निरीक्षण करने पहुंचे थे। लेकिन दुकानदारों को बिना मास्क लगाए देखा तो तत्काल एसडीएम को चेकिंग करने और जनता को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। जिसके बाद ​एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने अपर रोड़ से लेकर वाल्मीकि चौक पर सभी दुकानदारों की चेकिंग की और बिना मास्क लगाए दुकानदारों के चालान किए। चेकिंग अभियान के दौरान तहसीलदार आशीष घिल्डियाल व तमाम प्रशासन और पुलिस टीम मौजूद रही।