DM के आदेश SSP के निर्देश, संदिग्धों को ढूंढने ​बस्तियों में पहुंची पुलिस




Listen to this article

न्यूज 127.
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के आदेश और एसएसपी के निर्देश पर पूरे जनपद की पुलिस एक साथ संदिग्धों की तलाश में सड़कों पर उतर गई। इस दौरान ज्वालापुर क्षेत्र में ही करीब 300 संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल कर पूछताछ की गई। इस अभियान के दौरान संदिग्धों के कागजात वैरिफिकेशन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर शनिवार को एसपी सिटी पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा व प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर प्रदीप बिष्ट की अगुवाई में पुलिस एवं अन्य विभागों की संयुक्त टीम ने हरिलोक तिराहे व वाल्मीकि बस्ती के आसपास झुग्गी झोपड़ियां में रह रहे बाहरी/संदिग्ध व्यक्तियों जो कबाडी, फड/ठेले, रेडी, सब्जी लगाने वाले, किरायेदारों के सत्यापन हेतु अभियान चलाया गया।

इस दौरान बाहरी राज्यों के लगभग 300 व्यक्तियों को सरकारी वाहनों से पुलिस लाइन रोशनाबाद लाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया गया। सत्यापन की कार्यवाही के दौरान पूर्ती विभाग, विकास विभाग, तहसील कार्यालय, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा अपने विभागों से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई तथा तकनीकी सहायकों के सहयोग से आधार कार्ड के वास्तविक होने/ न होने की पुष्टी की गई।