DPS और DAV ने जीते अपने पहले दिन के मुकाबले




Listen to this article

– एंजिल्स और दीक्षा राईजिंग ने भी जीते अपने मैच

नवीन चौहान.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में फर्स्ट चैलेंजर कप बास्केटबॉल गर्ल्स चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागी टीमों के बीच रौचक मुकाबले देखने को मिले। पहले दिन डीपीएस, डीएवी, एंजिल्स और दीक्षा राईजिंग ने अपने अपने मुकाबले जीते।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में फर्स्ट चैलेंजर कप बास्केटबॉल गर्ल्स चैम्पियनशिप 2024 का आयोजन किया गया। दो दिन तक चलने वाले इस चैम्पियनशिप में हरिद्वार के सात स्कूल आचार्यकुलम, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, एंजिल्स ऐकेडमी, डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, दीक्षा राईजिंग स्टार पब्लिक स्कूल, डीएसएम पब्लिक स्कूल तथा डीपीएस रानीपुर की गर्ल्स बास्केटबॉल टीमें भाग ले रही हैं।

कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत एवं खेल भावना शपथ के साथ किया गया। प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने आगंतुक टीमों का स्वागत करते हुए खेल आरम्भ की घोषणा की साथ ही उन्होंने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए बेहतरीन प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं प्रदान की।

आज के मुकाबलों के परिणाम
1 डीपीएस रानीपुर एवं अचीवर्स होम: विजेता डीपीएस रानीपुर

  1. डीएवी एवं दीक्षा राईजिंग स्टार: विजेता डीएवी
  2. डीपीएस रानीपुर एवं एंजिल्स ऐकेडमी: विजेता डीपीएस रानीपुर
  3. अचीवर्स होम एवं एंजिल्स ऐकेडमी: विजेता एंजिल्स ऐकेडमी
  4. दीक्षा राईजिंग स्टार एवं धूम सिंह मेमोरियल: विजेता दीक्षा राईजिंग