जोन 3 में डीपीएस रानीपुर की टीम ने जीती ट्राफी




Listen to this article

न्यूज 127.
दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर में चल रहे तीन दिवसीय जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 का शनिवार को समापन हो गया। इस टूर्नामेंट को डीपीएस रानीपुर ने जीता। जोन 3 का विजेता डीपीएस रानीपुर रहा तो वहीं डीपीएस रूड़की ने फर्स्ट रनर्स अप तथा डीपीएस एल्डिकों ने सेकंड रनर्स अप की ट्राफी जीती।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर हरिद्वार में चल रहे तीन दिवसीय जोन-3 द डीपीएस बॉस्केटबॉल ब्वाएज़ ओपन टूर्नामेंट 2024 का समापन हो गया। टूर्नामेंट के तीसरे व अंतिम दिन सेमी फाईनल व फाईनल मुकाबले खेले गए जिसमें सेमी फाईनल मुकाबलों में डीपीएस रूड़की ने डीपीएस आगरा को 49-20 से हरा कर फाईनल में प्रवेश किया वहीं दूसरे सेमी फाईनल में डीपीएस रानीपुर ने 37-31 से डीपीएस एल्डिको लखनउ को एक रोमांचकारी मैच में हरा कर फाईनल में जगह बनाई।

फाईनल डीपीएस रानीपुर एवं डीपीएस रूड़की के बीच खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर एवं उतार चढ़ाव देखने को मिला दोनो ही टीमों ने अपना पूरा दमखम झोंक दिया लेकिन डीपीएस रानीपुर के धुरंधर खिलाड़ियों ने अंत तक बढ़त बनाए रखी और अंतिम रोमांचकारी क्षणों में 57-48 से यह मैच जीत कर खिताब पर कब्जा किया।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले डीपीएस रानीपुर के अंश यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। विजेता टीम के खिलाड़ी: मानविक चौपड़ा (कप्तान), अंश यादव, तेजस चौधरी, सक्षम भारद्वाज, रचित सेठ, पर्व वर्मा, अनंत गुप्ता, अच्युतम ममगई, कृष्णा कटारिया, अनुभव श्रीमाली, रोहन सिंह एवं संसकार चौधरी

समापन समारोह में प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की साथ ही उन्हें शाबाशी देते हुए उनके अनुशासन एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाई दी। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए द डीपीएस सोसाईटी नई दिल्ली, प्रतिभागी डीपीएस विद्यालयों, मैच रेफरिज, खेल तकनिकी विशेषज्ञों तथा सभी संलग्न स्टाफ को बधाई देते हुए आभार प्रकट किया।

इस टूर्नामेंट के आयोजन में उपप्रधानाचार्य पविंदर सिंह, खेल विभाग से संजय वर्मा, कमल चमोली, राजेश मल्लाह, रेनू रानी, संगीता पाल, पावनी, तान्या, शैलांगी भटट, जनार्दन, प्रदीप बडोला तथा दीपक सैनी का विशेष सहयोग रहा।