DAV Centenary Public School जगजीतपुर में चलाया गया DPT टीकाकरण कार्यक्रम




Listen to this article

काजल राजपूत.
डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल, कनखल, हरिद्वार के प्रधानाचार्य मनोज कुमार कपिल के निर्देशन और पर्यवेक्षिका कुसुम बाला त्यागी एवं सुश्री हेमलता पांडे के मार्गदर्शन में डीपीटी और टीडी टीकाकरण अभियान चलाया गया।

स्वास्थ्य विभाग से प्रारम्भिक स्वास्थ्य कार्यकत्री बबीता और अनीता नेगी के नेतृत्व में आशा कार्यकत्र्री मुनेश देवी और प्रतिभा ने टीकाकरण किया।

टीकाकरण अभियान में कक्षा एलकेजी से ग्यारहवीं तक तीन आयु श्रेणियों (5-7, 10-11, 15-16) के 322 छात्रों का सफलतापूर्वक टीकाकरण करवाया गया। छात्रों और अभिभावकों दोनों की उत्साही भागीदारी ने अभियान की शानदार सफलता में योगदान दिया।

डीएवी के सदस्यों ने पूरे टीकाकरण अभियान में स्वास्थ्य विभाग का समर्थन किया। जिसमें अनुपमा कपूर (विद्यालय की स्वास्थ्य और कल्याण क्लब समन्वयिका), मार्ग्रेट सिंह (नर्सिंग ऑफिसर), नवनीत गुप्ता, रजत दुसेजा, नवनीत बलोदी आदि उपस्थित रहे।

डीएवी विद्यालय परिसर में यह टीकाकरण अभियान सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक सफलता पूर्वक चला। अभियान में शामिल हुए अभिभावकों का आभार जताया गया।