न्यूज 127.
भारतीय जनता पार्टी रूडकी में आज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में बड़े कार्यक्रम को आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत होंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिले समस्त कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी कई दिनों से इसकी तैयारी कर रहे थे। रूडकी में डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के सम्मान में प्रस्तावित कार्यक्रम में मुख्यवक्ता पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं जिला प्रभारी दान सिंह रावत अपने ओजस्वी वाणी से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संविधान निर्माता के बारे में जानकारी देंगे। जिलाध्यक्ष रुड़की डॉ मधु सिंह ने बताया कि हरमिलाप धर्मशाला (साकेत कॉलोनी) रूडकी में आयोजित इस कार्यक्रम हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता प्रतिभाग करेगी।