हरिद्वार के ओजस हॉस्पिटल का मालिक डॉ दीपक अग्रवाल गिरफ्तार




Listen to this article


गगन नामदेव
हरिद्वार के ओजस हॉस्पिटल के मालिक डॉ दीपक अग्रवाल ​को ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हॉस्पिटल के खिलाफ कोरोना संक्रमित मरीजों से अनियमितता बरती जा रही थी। तथा आपदा काल में नाजायज धन वसूली की जा रही थी। जिलाधिकारी सी रविशंकर के नेतृत्व में एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, आईएएस अंशुल सिंह, सीएमओ डॉ शंभूनाथ झा, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान समेत तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने हॉस्पिटल में छापा मारा और तमाम अनियमितताओं का पकड़ा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी नूतन ओजस हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ दीपक अग्रवाल पुत्र कृष्ण गोपाल अग्रवाल निवासी कटहरा बाजार ज्वालापुर हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी चंद्र चंद्राकर नैथानी ने बताया कि आरोपी चिकित्सक का मेडिकल कराया जा रहा है।