गाड़ी में बैठकर पी रहे थे शराब, पुलिस ने किया चालान




Listen to this article

नवीन चौहान
पुलिस को सूचना मिली की इण्डस्ट्री एरिया में हरियाणा नंबर की एक गाड़ी में कुछ लोग बैठे हैं जिन्होंने संभवतः शराब का सेवन किया हुआ है। इस सूचना पर औद्योगिक चौकी इंचार्ज देवेंद्र तोमर पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां चौकी इंचार्ज को हरियाणा नंबर HR 26EF 4296 मारूति ईको गाड़ी में पाँच व्यक्ति शराब का सेवन किये हुए मिले। पूछताछ में इन्होंने अपने नाम प्रेम पुत्र विजेंदर निवासी अहमद, थाना मोगरा जिला मथुरा, राजेश पुत्र सुरेश निवासी घेडवर थाना बेगूसराय बिहार, अजय कुमार पुत्र मदनलाल निवासी गूँजड़ि, थाना नावानगर बक्सर, बिहार, बबलू पुत्र मदनलाल, दीपक पुत्र मदनलाल बताए। उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध police Act में कार्यवाही की गई तथा गाड़ी को mv Act में सीज किया गया।