नशेडी युवक ने मां की पीट पीट कर की हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला की हत्या किसी ओर ने नहीं उसके ही सगे बेटे ने की। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक नशा करता है। उसने अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगे नहीं देने पर थपकी से पीट पीट कर मां की हत्या कर दी।

फेरुपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि आरोपी युवक नशा करता है। उसने अपनी मां से पैसों को मांग की थी। मां ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो उसने मां पर उस वक्त जानलेवा हमला किया जब वह कपड़े धो रही थी। महिला का नाम कमलेश है। आरोपी बेटे ने ​कपड़े धोने की थपकी से मां के सिर पर वार किये, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि आरोपी युवक अभी घर से फरार है, उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।