न्यूज 127.
नशे पर प्रहार करते हुए हरिद्वार पुलिस ने एक युवक को नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक के पास से 90 इंजेक्शन बरामद हुए हैं। जिनके बारे में बताया जा रहा है वह इन्हें सप्लाई करने जा रहा था।
लक्सर पुलिस ने नशा सामग्री की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश अभियान लगाम के तहत यह गिरफ्तारी की। कोतवाली लक्सर पुलिस के मुताबिक बीते रोज 23 जून को चैकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ लक्सर क्षेत्र से दबोचा। पकड़े गए तस्कर के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम बोबी शर्मा पुत्र सूरज शर्मा निवासी 10 नंबर ठोकर कनखल हरिद्वार है। पुलिस टीम में उ0नि0 कमल कान्त रतूड़ी, कानि0 महेन्द्र सिंह, कानि0 अक्षय तोमर शामिल रहे।
नशे का सौदागर नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार


