प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए जनपद पुलिस द्वारा लगातार की जा रही कार्यवाही के सफल परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में रुड़की पुलिस ने एक नशा तस्कर को प्रतिबंधित कैप्सूलों के साथ गिरफ्तार किया है।
कोतवाली रुड़की पुलिस ने के मुताबिक एक नशा तस्कर को अवैध नशीले कैप्सूल्स के साथ नगला ईमरती क्षेत्र से दबोचा। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरु कर दी गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपी का नाम नदीम पुत्र इस्माइल निवासी नगला ईमरती थाना कोतवाली रुड़की है। उसके पास से प्रति​बंधित 174 नशीले कैप्सूल और अन्य दवाई बरामद हुई है। नशीली दवा बेचकर कमाए 2 हजार रुपये भी उसके पास से पुलिस को मिले हैं।