अवैध स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

News 127. हरिद्वार।
जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिडकुल थाना पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस ने अवैध स्मैक बरामद की है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
थानाध्यक्ष सिडकुल ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाना स्तर पर अलग अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उक्त आदेश के क्रम में दिनांक-07/11/25 को मुखबिर खास की सूचना पर टीम द्वारा आरोपी विशाल कुमार को थाना क्षेत्र से पकड़ा गया। आरोपी के विरुद्ध थाना सिडकुल पर NDPS एक्ट में पंजीकृत किया गया।