उत्तराखंड में नशा तस्करों की आफत, पुलिस ने तीन दिनों तक किया यह काम




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड के युवाओं का जीवन नशे की लत में झोंकने वाले नशा तस्करों की अब बुरे दिन शुरू होने वाले है। नशा तस्करों के विरुद्ध गुंडा/ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने के साथ ही नशा बेचकर कमाई गई चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी। नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के बाद अब उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्यवाही की जायेगी। इसी के चलते नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने हरिद्वार में आयोजित 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विशेष दक्षता हासिल की है। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी प्रशिक्षार्थियों से मुलाकात की और उनको स्मृति चिंह भेंट किया। प्रशिक्षण शिविर में उप निरीक्षक से लेकर एसपी रेंक तक के लगभग 100 पुलिस ऑफिसर्स ने प्रतिभाग किया। समापन कार्यक्रम के दौरान एसपी क्राईम/ट्रैफिक जितेन्द्र मैहरा, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित जनपद में नियुक्त अन्य पुलिस ऑफिसर्स एवं N.C.B. टीम के प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
21.04.2025 से जनपद हरिद्वार में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा चलाए जा रहे 03 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की मोजूदगी में औपचारिक तौर पर समापन किया गया।
शिविर समापन के दौरान एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने एसपी विरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशिक्षण दे रही टीम के सदस्यों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविर आयोजित करने की आशा व्यक्ति की गई। नशा तस्करों को सजा दिलाने एवं उनकी नशा बेचकर कमाई गई संपत्ति को जब्त करने कार्यवाही सही तरीके से धरातल पर लागू हो।
प्रशिक्षण शिविर में N.C.B. टीम द्वारा जनपद के अलग-अलग थानों से सम्मिलित हुए विवेचकों को बरामदगी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, जुटाए जाने वाले वैज्ञानिक/ भौतिक साक्ष्य एवं उन्हे कोर्ट में पेश किए जाने के तरीके के साथ ही नशा तस्करों के विरुद्ध गुंडा/ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए नशा बेचकर कमाई गई चल-अचल संपत्ति के जब्तीकरण के संबंध में महत्वपूर्ण टिप्स दिए गए। उक्त प्रशिक्षण में उपनिरीक्षक स्तर से लेकर पुलिस अधीक्षक रेंक के जनपद के लगभग 100 पुलिस अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
N.C.B. टीम-
अधीक्षक विरेन्द्र सिंह
निरीक्षक मनोज बिष्ट
उप निरीक्षक कविन्द्र सिंह
उप निरीक्षक अनुज कुमार
उप निरीक्षक तसव्वुर अली