मादक पदार्थ सप्लाई करने वाले तस्कर गिरफ्तार




Listen to this article

नवीन चौहान, पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नो ड्रग्स अभियान के तहत थाना भौराकलां पुलिस ने पांच मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन तस्करों के पास से 5 किलो चरस व दो बाइक बरामद की है। इसके अलावा 2 मोबाईल फोन भी पकड़े गए आरोपियों के पास से बरामद किए गए हैं।

  • दरअसल मामला भौराकलां थाना क्षेत्र के भौराखुर्द का हैजहाँ भौराकलां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कसाना को मुखबिर से सूचना मिली थी।
  • सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ चेंकिंग कर रहे थे।
  • चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ तस्कर रवि, विपिन, अरविन्द, कपिल, ऋषिपाल को अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया।
  • पुलिस ने इन तस्करों के पास से 5 किलो चरस जिसकी कीमत लगभग लाखों रुपये में बताई जा रही है बरामद की।
  • बताया जा रहा है कि आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी अन्य जनपदों में भी करते हैं।
  • पुलिस इनके पास से मिले मोबाईल फोनों की जांच कर रही है कि ये किस जगह ओर किन किन लोगों को माल सप्लाई करते है ।
  • गिरफ्तार शातिर तस्कर ऋषिपाल शातिर अपराधी है और लगभग 24 मुकदमों में कई बार जेल जा चुका है।
  • पुलिस ने पांचों तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।