धर्मेंद्र भट्ट।
ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ की टीम की एएनटीएफ टीम ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र से 10 लाख रूपये की नशीली दवाईयों के साथ एक नशा तस्कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गये नशा तस्कर से 74400 नशीली दवाएं बरामद हुई है।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री के उत्तराखंड के ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्रग्स के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
इसी अभियान के तहत एसटीएफ की ए.एन.टी.एफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) द्वारा कोतवाली मंगलौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए अभियुक्त रविन्द्र कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश उमर 29 वर्ष के कब्जे से 74400 नशीली दवाइयां बरामद की गई। एसटीएफ द्वारा अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली मंगलौर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
एएनटीएफ/एसटीएफ पुलिस टीम :-
01 निरीक्षक शरद चंद्र गुसाईं
02 उपनिरीक्षक विकास रावत
03 ASI योगेंद्र सिंह
04 हेड का0 जय सिंह
05 हेड का0 सुधीर केसला
कोतवाली मंगलौर पुलिस टीम
1 si नवीन चौहान
2 कां. 45 देश दीपक बाली





