कुलपति डॉ पीपी ध्यानी की मेहनत से श्रीदेव सुमन यूनिवर्सिटी के आयेंगे अच्छे दिन




Listen to this article

नवीन चौहान
श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीपी ध्यानी की मेहनत से इस विश्वविद्यालय के अच्छे दिन आने की संभावना प्रबल हो गई है। कुलपति डॉ पीपी ध्यानी सकारात्मक ऊर्जा के साथ विश्वविद्यालय की तमाम गतिविधियों में संजीदगी दिखा रहे है और व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लगे है। विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी कॉलेजों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर उच्च शिक्षा का स्तर सुधारने में लगे है। विश्वविद्यालय से संबंधित तमाम कार्यो को आन लाइन कराकर पारदर्शिता लाकर भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में लगे है। कुलपति के ये तमाम कार्य विश्वविद्यालय के आने वाले अच्छे दिनों की ओर इशारा कर रहे है।
बताते चले कि करीब दो माह पूर्व श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के कुलपति का दायित्व डॉ पीपी ध्यानी को दिया गया था। कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही विश्वविद्यालय को ऊंचाईयों पर ले जाने के संकेत दे दिए। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर की तमाम अव्यवस्थाओं को दुरस्त किया और सभी सहयोगी कर्मचारियों को संजीदगी से कार्य करने और छात्र हितों को ध्यान में रखने के निर्देश जारी किए। विद्यार्थियों की परीक्षाएं और परिणामों को नियत समय पर कराने और नकल विहीन परीक्षा कराने के आदेश जारी किए। जिसके बाद सेमेस्टर परीक्षाओं का आयोजन कराया। इन परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी कॉलेजों को परीक्षा की गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए। परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण का बीड़ा कुलपति डॉ पीपी ध्यानी ने खुद उठाया और उड़न दस्ते का गठन किया। कुलपति ने पहाड़ी क्षेत्रों के कॉलेजों में करीब तीन किलोमीटर तक पैदल पहुंचकर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। वीसी की इस कार्यशैली से तमाम परीक्षा केंद्रों पर हडकंप मचा रहा। कुलपति की छापेमारी से शिक्षण गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले छात्रों में उनके प्रति आस्था बढ़ी। वही परीक्षा केंद्रों ने अपनी व्यवस्थाओं को दुरस्त बनाना ही बेहतर समझा। यही कारण रहा कि पहली बार श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की परीक्षाएं निर्विवाद आयोजित हो रही है। कही पर कोई विवाद की स्थिति नही है। छात्रों में कुलपति और विश्वविद्यालय के प्रति विश्वास गहरा हुआ है। छात्रों का अपने संस्थान के प्रति विश्वास बढ़ना विश्वविद्याल के लिए शुभ संकेत बता रहा है। कुलपति डॉ पीपी ध्यानी की मेहनत रंग ला रही है।