न्यूज 127.
जनपद में भारी वर्षा की संभावना के चलते जिलाधिकारी ने स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी कर दिये हैं। सभी शिक्षण संस्थानों को इन आदेशों का पालन करने के निर्देश दिये हैं।
अत्यधिक वर्षा के कारण कल मुजफ्फरनगर के कक्षा एक से कक्षा 12 तक के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे और सभी शिक्षण संस्थानों को इसका कड़ाई से पालन करना होगा। हालांकि, स्कूलों को शिक्षकों और शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने की अनुमति दी गई है।
यह खबर भी पढ़िए: छुट्टी के बावजूद स्कूल में स्टॉफ को बुलाया तो प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

वहीं दूसरी ओर जनपद मेरठ के भी जिलाधिकारी वीके सिंह ने जनपद के सभी निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक की छुट्टी के आदेश जारी कर दिये हैं। सभी शिक्षण संस्थाओं को इस आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिये गए हैं।






