Haridwar News: ई-रिक्शा और मोबाइल फोन चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार




Listen to this article

दीपक चौहान.
कोतवाली नगर पुलिस ने ई रिक्शा और मोबाइल चोरी की घटना का सफल खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चुराया गया ई रिक्शा और मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक 1 दिसंबर को सलेमपुर रावली महदूद निवासी गोविन्दा पुत्र तुलसी राम द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध ई-रिक्शा एवं उसके अन्दर ऱखे सैमसंग गैलेक्सी मोबाइल फोन को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली नगर हरिद्वार में मु०अ०स० 964/2024 धारा- 303(2) BNS पंजीकृत किया गया।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देशों पर चोरी हुआ वाहन एवं मोबाइल की बरामदगी तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास व सम्भावित स्थानों से डिजीटल साक्ष्य एकत्र करते हुए मुखबिर तन्त्र को एक्टिव किया गया।

कड़ी मेहनत के फलस्वरुप गठित पुलिस टीम ने दिनांक 02.12.2024 को मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल आरोपित रवि प्रताप सिंह व धीरेन्द्र कश्यप उर्फ राजा को चोरी हुयी ई-रिक्शा एवं मोबाइल फोन के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की गई। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।