भूकंप के झटकों से दहली धरती, 53 से अधिक की मौत




Listen to this article

न्यूज 127.

मंगलवार सुबह आए भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गई। तिब्बत में मंगलवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भीषण भूकंप में 53 से अधिक लोगों की मौत हो गई। जबकि 62 लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र (सीईएनसी) के अनुसार मंगलवार सुबह 9:05 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.8 मापी गयी। 

इससे पहले मंगलवार सुबह तिब्बत और नेपाल में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गए जिनकी तीव्रता 7.1 मापी गई। बताया जा रहा है कि दोनों देशों की सीमा से लगे इलाकों में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 7.1 मापी गई।

भूकंप के झटके भारत के कई राज्यों में भी महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस भूकंप के मुताबिक, भूकंप का केंद्र लोबुचे से 93 किमी उत्तर पूर्व में था। सात से ऊपर की तीव्रता के भूकंप के झटके खतरनाक श्रेणी में आते हैं।