अरविंद केजरीवाल के ख़िलाफ़ ED अदालत पहुंची




Listen to this article

नवीन चौहान. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ईडी के नोटिस मिलने के बावजूद पूछताछ के लिए ईडी के कार्यालय नहीं जा रहे हैं, ऐसे में बार बार नोटिस दिये जाने के बाद भी पूछताछ में सहयोग न करने पर ईडी ने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है।

ईडी ने दिल्ली की राउज़ एवेन्यू अदालत में शिकायत दर्ज करवायी है। कोर्ट ने इस मामले में अब दोनों पक्षों को अपनी दलीलें पेश करने के लिए 7 फरवरी को सुनवाई के लिए कहा है। ईडी अरविंद केजरीवाल को 5 समन भेज चुकी है, जिनको अरविंद केजरीवाल ने गैर-कानूनी बताया और पेश नहीं हुए। ईडी के कोर्ट चले जाने से अब अरविंद केजरीवाल की परेशानी बढ़ सकती है।