Crime news: आठ साल की बच्ची के सीने में गोली मारकर हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
दबंगों द्वारा घर में घुसकर फायरिंग करने से एक आठ साल की बच्ची की मौत हो गई। गोली बच्ची के सीने में लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

घटना जनपद मेरठ जनपद के थाना सरधना क्षेत्र के गांव कालंद की है। यहां दो साल से चली आ रही रंजिश के चलते दबंगों ने घर में घुसकर बाप बेटे पर गोली चलायी। बाप बेटों ने किसी तरह अपनी जान बचायी लेकिन दबंगों द्वारा चलायी गई गोली आठ साल की आफिया के सीने में जा लगी। जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हमलावरों की तलाश में दबिश दी लेकिन वह फरार मिले।