नवीन चौहान
बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मिलकर जाल बिछाया तो छोटी मछलियां फंस गई। जबकि बड़े मगरमच्छ बाहर रह गए। जी हां हम बात कर रहे है दिल्ली पुलिस भर्ती में नकल कराने वाले रैकेट की। इस रैकेट को पकड़ने में बड़े भाई यानि उत्तर प्रदेश की एसटीएफ यूनिट ने अपने छोटे भाई उत्तराखंड पुलिस के साथ की गई छापेमारी महज पांच युवकों को ही आरोपी बनाया गया। जबकि किसी अन्य के इस रैकेट में शामिल होने से इंकार किया है। हालांकि नकल कराने वाले रैकेट के तार दिल्ली, हरियाणा और यूपी में फैला है।
बताते चले कि सोमवार को एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस आरक्षी भर्ती की परीक्षा आयोजित की जा रही है। दूसरी पाली की परीक्षा सकुशल संचालित हो रही थी। जबकि यूपी मेरठ की एसटीएफ यूनिट को दिल्ली पुलिस भर्ती की परीक्षा में नकल होने की सूचना पर आरोपियों को दबोचने की पूरी तैयारी की गई थी। एसटीएफ को सूचना थी कि यूपी व अन्य प्रान्तों के परीक्षार्थियों से नकल कराने की एवज में भारी धनराशि ले रखी है। नकल कराने वाले व्यक्ति एसएम पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल हरिद्वार के पास एक मकान में रह रहे है।
उक्त सूचना पर पुलिस महानिरीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार बृजेश सिह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ यूनिट मेरठ उप्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। एसटीएफ यूनिट मेरठ के निरीक्षक रविन्द्र कुमार व निरीक्षक सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने एसएम डायवर्जन जगजीतपुर के पास पहुॅचकर प्रभारी निरीक्षक कनखल शंकर सिंह बिष्ट से सम्पर्क कर सूचना से अवगत कराया।
प्रभारी निरीक्षक कनखल ने एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस को नकल रैकेट की जानकारी दी। एसएसपी के निर्देशन पर कनखल पुलिस व एसटीएफ यूनिट मेरठ की सयुंक्त टीम को गठित कर अपराधियों को पकड़ने की योजना बनाई गई।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बद्री विहार कालोनी जगजीतपुर में छापेमारी की कार्यवाही की गयी। पुलिस टीम ने मंगेश कुमार पुत्र सोमदत्त शर्मा के मकान के बाहर से पांच व्यक्तियों को दबोचा।
नकल कराने वाले गैंग के पांचों अपराधी
(1) अंकुर कुमार पुत्र मेघराज निवासी- ग्राम खडलाणा थाना गंगोह जिला सहारनपुर यूपी
(2) राहुल कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी- ग्राम बांस थाना बांस जिला हिसार हरियाणा
(3) कुलवीर पुत्र रणधीर निवासी- सूर्यनगर अपोजिट दलाल भवन थाना रोहतक सिटी जिला रोहतक हरियाणा
(4) मोहित धनकड पुत्र राजेश धनकड निवासी- ग्राम बकेता थाना रोहतक ग्रामीण जिला रोहतक हरियाणा
(5) अजय पुत्र चाॅद निवासी- सेमन थाना महम जिला रोहतक हरियाणा
कार सहित गिरफ्तारी
हुण्डई आई-20 कार न यूके-07डीआर-5112 सहित गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से 05 अदद मोबाइल फोन, 01 लैपटाप एचपी मय चार्जर, 02 वाईफाई राउटर, 03 स्टाम्प एसएम पब्लिक स्कूल, डीआरडीओ बायोमैट्रिक रजिस्ट्रेशन के प्रिन्टेड खाली फार्म कुल 90 वर्क, डीआरडीओ सैप्टम-09/ज्मबी स्क्राईब डिक्लरेशन प्रिन्टेड फार्म कुल 81 वर्क व 1,23,000/रूपये नगद बरामद हुये।
पुलिस टीम
रविन्द्र कुमार निरीक्षक एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
सुनील कुमार निरीक्षक एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
शंकर सिह विष्ट प्रभारी निरीक्षक कनखल।
उनि राजेन्द्र सिह रावत चौकी प्रभारी जगजीतपुर।
हेका रकम सिह एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
हेका प्रीतम भाटी एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
हेका प्रमोद कुमार एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
विनय कुमार एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल विवेक पंवार एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल विकास चौधरी एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल जोशी राणा एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल आकाशदीप एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल अंकित एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल रोमिश तोमर एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल प्रदीप धनकड एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल भूपेन्द्र सिह एसटीएफ यूनिट मेरठ यूपी
कांस्टेबल पंकज देवली चौकी जगजीतपुर
कांस्टेबल जसविंदर सिह चौकी जगजीतपुर
कांस्टेबल भरत थाना कनखल हरिद्वार
कांस्टेबल दीवान सिह थाना कनखल हरिद्वार
बड़े भाई ने छोटे भाई के साथ मिलकर बिछाया जाल, फंस गई मछलियां, मगरमच्छ बाहर




