न्यूज127
बिजली विभाग के 22 लाख के बकायेदार यूपी उपभोक्ता पेयजल संस्थान के नाम का कनेक्शन काट दिया गया है। बिजली विभाग ने आज सुबह पहुंचकर बिजली काट दी और केबल समेट दिया। हालांकि बकाया धनराशि की वसूली को लेकर विभाग की चिंता बनी हुई है। बकायेदार यूपी उपभोक्ता पेयजल संस्थान है।
जगजीतपुर की शांतिपुरम कॉलोनी में करीब 25 साल पहले यूपी उपभोक्ता पेयजल संस्थान के नाम से बिजली का कनेक्शन कराया था। यह कनेक्शन नलकूप के लिए कराया गया था। नलकूप से शांतिपुरम, राज बिहार और आसपास की तमाम कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति होती थी। यूपी उपभोक्ता जलसंस्थान उपभोक्ताओं से प्रतिमाह जल आपूर्ति शुल्क की वसूली करता था। लेकिन बिजली विभाग का बिल भुगतान नही किया गया। मंगलवार की सुबह बिजली विभाग ने अभियान चलाया और शांतिपुरम के नलकूप की बिजली काट दी गई।
अधिशासी अभियंता अर्जुन ने बताया कि जगजीतपुर डिवीजन का करीब आठ करोड़ का बकाया है। वसूली अभियान शुरू किया गया है। शत प्रतिशन वसूली के प्रयास किए जा रहे है। विभाग के बकाये के संबंध में संबंधित विभागों को पत्राचार किया जा चुका है।
—
22 लाख का बकायेदार की लाइट काटी, जगजीतपुर डिवीजन में आठ करोड़ बकाया


