PCS उत्तम सिंह का HRDA का कार्यकाल सर्वोत्तम, कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल की कायम




Listen to this article

न्यूज 127. दीपक चौहान
उत्तराखंड के वरिष्ठ पीसीएस अफसर उत्तम सिंह चौहान का हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण में तीन साल का कार्यकाल सर्वोत्तम रहा। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा की मिशाल कायम करते हुए एचआरडीए में ईमानदारी और पारदर्शी कार्यशैली की छाप छोड़ी। अपनी नेतृत्व क्षमता, अनुशासन तथा प्रशासनिक क्षमता और प्रतिबद्धता के साथ एचआरडीए को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। एचआरडीए परिवार की ओर से उनकी पदोन्नति अपर आयुक्त गढ़वाल के पद पर होने पर भावभीनी विदाई दी गई।

एचआरडीए सभागार में सचिव उत्तम सिंह चौहान का गरिमामय विदाई समारोह बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें प्राधिकरण के सचिव उत्तम सिंह चौहान को भावभीनी विदाई दी गई। समारोह में एचआरडी के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने बुके देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अंशुल सिंह ने सचिव उत्तम सिंह चौहान की कार्यशैली की सराहना की तथा उन​के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एचआरडीए के सचिव के महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन किया। जिसके चलते एचआरडीए विकास के सभी कार्यो को सरलता के साथ गति प्रदान करने में कामयाब रहा। श्री चौहान ने अपने कार्यकाल में एचआरडी के विकास और प्रगति के लिए अद्वितीय योगदान से प्राधिकरण को नई दिशा तथा पहचान दिलायी। सभी उपस्थित कार्मिकों ने उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उनकी पदोन्नति अपर आयुक्त गढ़वाल के पद पर होने की शुभकामनाएँ दी गई।

समारोह में उत्तम सिंह चौहान ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए सभी का धन्यवाद किया। एचआरडी के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “प्राधिकरण मेरे लिए परिवार जैसा है। यहां के साथियों के सहयोग और समर्थन से ही मैं अपने दायित्वों का निर्वहन कर पाया।”
कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर और सभी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें विदाई दी गई।