ancounter: देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच धांय-धांय, एक घायल




Listen to this article

न्यूज 127.
देर रात हरिद्वार पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलायी तो जवाब में पुलिस ने भी बदमाशों पर आत्मरक्षार्थ गोली चलायी। इस दौरान पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी।

घायल बदमाश को पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। वहीं बदमाश का दूसरा साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकला, उसकी तलाश में पुलिस की टीमें काम्बिंग कर रही है।

मुठभेड़ की सूचना पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल भी मौके पर पहुंच गए। यह मुठभेड़ थाना भगवानपुर क्षेत्र में कुंजापुर फाटक के पास हुई है। पुलिस बदमाश के बारे में जानकारी जुटा रही है।