डीएवी परिवार ने राष्ट्र की एकता और अखंडता का लिया संकल्प, 725 छात्रों ने लगाई दौड़
न्यूूज127, देहरादून।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के उपलक्ष्य में डीएवी पब्लिक स्कूल, देहरादून में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के तहत 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के लगभग 725 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रविवार तड़क से ही देहरादून के डिफेंस कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल का प्रांगण देशभक्ति से सराबोर नजर आया। स्कूल परिवार ने एकजुटता का परिचय देते हुए ‘रन फॉर यूनिटी’ के लिए उत्साह से लबरेज दिखाई दिए।
कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देने के साथ किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों और शिक्षकों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और सौहार्द को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।

जिसके बाद डिफेंस कॉलोनी में रिटायर्ड आर्मी आफिसर ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। स्कूल के 725 बालक बालिकाओं ने देश की एकता के लिए दौड़ लगाई। मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में अजय भंडारी ने प्रथम, वैष्णव सिंह बिष्ट ने द्वितीय एवं रित्विक रमन झा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में अंशिका पंत ने प्रथम, सौम्या बिष्ट ने द्वितीय तथा श्रेया भट्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया।

विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के दौरान छात्रों में देशभक्ति और उत्साह का अद्भुत संचार देखने को मिला। दौड़ के दौरान बच्चों ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने डीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी की प्रेरणा से आयोजित इस मैराथन के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने खेल निदेशक डॉ.वी.सिंह तथा डॉ.अल्पना शर्मा के निर्देशन में इस अनूठे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेता छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में अनुशासन, राष्ट्रप्रेम और एकता की भावना का विकास होता है।
