आबकारी इंस्पेक्टर ने दो शराब के ठेकों पर लगाया 50—50 हजार का जुर्माना




Listen to this article

नवीन चौहान
हरिद्वार आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने दो शराब के ठेकों पर 50—50 हजार का जुर्माना ठोंका है। दोनों की ठेकों के सेल्समैन निर्धारित कीमत से प्रति बोतल 10 रूपया अधिक ​की कीमत वसूल रहे थे। जनता की शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी की तथा ओवरेटिंग की गड़बड़ी को पकड़ा।
हरिद्वार में शराब के ठेकों पर ओवररेटिंग की शिकायत जनता को रहती है। ऐसे ही शांतरशाह और धनौरी के दो ठेकों की शिकायत आबकारी विभाग को मिली। आबकारी इंस्पेक्टर लक्ष्मण सिंह बिष्ट ने छापेमारी कर गड़बड़ी को पकड़ा और शिकायत सही पाए जाने पर दोनों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की है।