नवीन चौहान
हरिद्वार। युवाओं को नशे की लत और महंगे शौक अपराधी बना रहे है। युवा नशे की लत को पूरा करने के लिये चोरी और लूटपाट की संगीन वारदात को अंजाम देने लगे है। मंहगे शौक को पूरा करने के लिये स्कूल के स्टूडेंट और विश्वविद्यालय के छात्र सरेराह लूट कर रहे है। इसी के साथ गलत व्यक्ति की संगति भी युवाओं के कदमों को अपराध की राह दिखा रही है। अभिभावको के पास अपने बच्चों के लिये समय नहीं है। अभिभावकों को बच्चों के दोस्तों की जानकारी नहीं है। बच्चा किस के साथ बैठता है। कहां जाता ये तमाम जानकारी उनके माता पिता को नहीं है। यहीं कारण है कि नासमझी की उम्र में बच्चे जीवन को सही दिशा में ले जाने की बजाय अपराध के रास्ते चल निकल रहे है। हरिद्वार पुलिस ने जिन बच्चों को गिरफ्तार किया है उनके पिता अच्छी कम्पनी, बैंक व तमाम प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत है। यही कारण है कि पुलिस प्रशासन बच्चों को मादक पदार्थों के सेवन से दूर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाता है।
केस नंबर-1– ज्वालापुर पुलिस ने एक लूट की सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया तो प्रकाश में आया कि गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय का छात्र अक्षय बालियान ही लूट का मास्टर माइंड है। विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहकर ही लूट की योजना बनाई। जिसके लिये अपने तीन दोस्तों को शामिल कर लिया। अक्षय महंगे शौक रखता था तथा नशे का आदी था।
केस नंबर-2– कनखल पुलिस ने होटल मालिक से लूट में शामिल 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया। उनमें से दो स्टूडेन्ट है। ऋषभ राजपूत हाईस्कूल और अभिनव राजपूत ओपन बोर्ड से बारवही कर रहा है। दोनों को नशे की लत है तथा तीसरे दोस्त विवेक सैनी की गलत संगति है।
केस नम्बर 3 – ज्वालापुर पुलिस ने बाईक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा किया तो हरिद्वार के ही तीन स्टूडेन्ट नशे और गलत संगति के कारण बाईक चोरी करने के आरोप में जेल गये।


