फेस ऑफ बालीवुड का ऑडिशन 9 मार्च को पैंटागन मॉल में




Listen to this article

नवीन चौहान

विगरस इंडिया एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन हाउस फेस ऑफ बॉलीवुड का ऑडिशन हरिद्वार में 9 मार्च 2019 को स्टेंट हाउस के अंदर पेंटागन मॉल सिडकुल हरिद्वार में हो रेहा है जिसमें 4 श्रेणियों में अभिनेता, गायक, मॉडल और नर्तक शामिल हैं इन सभी प्रतिभाओं वाले लोग आकर प्रदर्शन कर सकते हैं निर्णय श्री नितिन तंवर द्वारा दिया जा रहा है जो (मि। इंडिया 2018).चयनित उम्मीदवार फाइनल के लिए पुणे के शहरों का प्रतिनिधित्व करेंगे.ऑडिशन के लिए टाइमिंग सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक है।

Kindly register www.vigoroussindiaentertainmentproduction.com