NCERT की किताबों के फर्जी कवर छापने वाली फैक्टरी का खुलासा




Listen to this article

नवीन चौहान.
उधमसिंह नगर पुलिस ने एक ऐसी फैक्टरी का खुलासा किया है जहां NCERT की किताबों के फर्जी कवर छापे जा रहे थे। एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम और ऊधम सिंह नगर पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा की गई कार्यवाही में यह खुलासा हुआ। मौके से 256 कुंटल अवैध, फर्जी NCERT किताब के कवर्स बरामद हुए हैं।

पुलिस के मुताबिक एनसीईआरटी नई दिल्ली से आयी टीम जिसमें आर सेलवराज सीनियर ऑफिसर, हरीश छपरा अंडर सिक्योरिटी अफसर, ओम प्रकाश असिस्टेंट प्रोडक्शन ऑफिसर, अभिषेक जी सम्मिलित है, द्वारा बनवारी पेपर मिल रम्पुरा काशीपुर में पुलिस के साथ संयुक्त रुप से चैंकिग की गयी।

चैकिंग के दौरान पेपर मिल से अनाधिकृत रुप से एनसीईआरटी का होलोग्राम इस्तेमाल कर बनाया गया कुल 256 कुंतल अवैध पेपर बरामद हुआ। बरामद अवैध पेपर को तथा होलोग्राम बनाने वाली मैश को एनसीईआरटी की टीम द्वारा नियमानुसार सीज कर सीजर मैमो बनाया गया। टीम द्वारा उपरोक्त अवैध कागज के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया जा रहा है जिसके अनुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।