RIGHT TO EDUCATION शिक्षा के अधिकार के तहत निजी स्कूलों में फर्जी एडमिशन, जांच की मांग




Listen to this article


न्यूज127
शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत फर्जीबाड़ा होने की बात विधानसभा सत्र के दौरान सामने आई। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन को बताया कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम में फर्जीबाड़ा हो रहा है। निजी स्कूलों में गलत तरीके से एडमिशन कराए जा रहे है।
बताते चले कि साल 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम लागू हुआ था। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि रसूकदार लोग फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर अपने बच्चों को एडमिशन शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में करा रहे है। जिसके लिए ये सुविधा की गई थी, ऐसे तमाम बच्चे सरकार की इस योजना से ​वंचित रह गए है। ऐसे में इस योजना की जांच कराई जानी चाहिए। ताकि ​वंचित वर्ग को सरकार की इस सुविधा का लाभ मिल सके।